
RAIPUR NEWS : पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा Former minister and senior BJP leader Mahesh Gagda ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम ब्लॉक कांग्रेस का पदाधिकारी तेलंगाना में दो महिला व दो पुरुष नक्सलियों के साथ पकड़ा गया है. नक्सली कांग्रेस की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं।
भाजपा नेता महेश गागड़ा ने प्रेस वार्ता लेकर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है कि, इससे पहले भी नक्सलियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में किसानों को उकसाते हुए पत्र जारी किया था. उसकी भाषा देख लें और कांग्रेस का एजेंडा देख लें, आपको कोई फर्क नहीं लगेगा. ऐसा लगेगा मानो कांग्रेस सरकार से जुड़े लोगों ने पत्र ड्राफ्ट करके नक्सलियों को दिया हो और नक्सलियों ने उसे अपने लेटर पैड पर जारी कर दिया हो.नक्सलियों और कांग्रेस की सांठगांठ पर केंद्र अलग से जांच करें, इसकी भी हम मांग करते हैं. इसके लिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गृह मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं.