Saturday, June 29, 2024
HomePoliticalBREAKING NEWS : आज शाम को ही शपथ लेंगे फडणवीस, राज्यपाल के...

BREAKING NEWS : आज शाम को ही शपथ लेंगे फडणवीस, राज्यपाल के सामने पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

- Advertisement -

फडणवीस आज शाम लेंगे CM पद की शपथ

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम 7.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. एकनाथ शिंदे नई सरकार में डिप्टी सीएम की पद की शपथ लेंगे. पहले 1 जुलाई को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन अब नई अपडेट के मुताबिक सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण आज शाम को ही हो जाएगा. इसके अलावा 3 जुलाई को बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. दोनों नेता राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंच चुके हैं, जहां सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.

राज्यपाल से मिलेंगे शिंदे और फडणवीस

एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेता फडणवीस राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं. दोनों नेता थोड़ी ही देर में सरकार गठन का दावा पेश कर सकते हैं. शिवसेना के बागी गुट का साथ पाकर बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्याबल है और ऐसे में सरकार बनाने में कोई मुश्किल आने वाली नहीं है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

फडणवीस बनेंगे नए मुख्यमंत्री

नई सरकार में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बन सकते हैं. इसके अलावा दोनों खेमों से तीन-तीम मंत्री भी कल शपथ ले सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments