
छत्तीसगढ़ में राजनीतिक गरमा गई है। महाराष्ट्र में अजीत पवार के बगावत के बाद से बीजेपी पर लगातार तंज कसा जा रहा है। इसी बीच CM भूपेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को विश्वगुरु बनाने की बात हो रही है। गुरु हमेशा सबको मार्गदर्शन देकर समस्याओं को समझते हैं। लेकिन बीजेपी नेता देश में खाई बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में भारत कैसे विश्व गुरु बनेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरा को लेकर भी CM भूपेश बघेल ने निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री आ रहे हैं, जो भी भाजपा के नेता आ रहे हैं झूठ परोस कर जा रहे हैं। पहले गृहमंत्री आए तो कह कर गए कि धान केंद्र सरकार खरीदती है। अब रक्षा मंत्री आए तो कह कर गए कि नक्सलवाद बढ़ रहा है, धर्मान्तरण बढ़ रहा है जबकि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद घटा है.