
गोधन न्याय योजना की स्वीकारिता बढ़ती जा रही है नितिन गडकरी परिवहन मंत्री ने इसकी तारीफ की है इसके लिए उन्हें धन्यवाद ,,गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाया जा रहा है और भी उसके इस्तेमाल किए जा रहे है और अब हमने निर्णय लिया है जितने भी स्कूल बन रहे है उसमे जो भी पेंट होगा वो प्राकृतिक पेंट से होगा ।
आरक्षण को लेकर राज्यपाल मुलाकात कर के आ गई है लेकिन बच्चो के भविष्य का सवाल है तो उन्हें तत्काल हस्ताक्षर कर देना चाहिए।
जिन 10 सवालों के वो जवाब मांग रही है वो नियम के खिलाफ है , लेकिन नियम से बाहर जाकर काम करना चाह रही है तो हम बिल्कुल भेज देंगे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे ।
भाजपा सिर्फ सोशल मीडिया में उलझी हुई है और उसी में उलझे रहेंगे युवाओं को रोजगार चाहिए और इसी लिए राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे है ।