Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhBreaking News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पमशाला भेंट -मुलाकात में ईब नदी...

Breaking News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पमशाला भेंट -मुलाकात में ईब नदी के तट पर बने पंडाल में लोगों से भेंट की

- Advertisement -

पमशाला भेंट -मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh baghel ने ईब नदी के तट पर बने पंडाल में लोगों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर भेंट- मुलाकात की शुरुआत की। इस अवसर पर पमशाला में पारंपरिक पगड़ी और साफा पहनाकर मुख्यमंत्री cm का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम पमशाला में भेंट-मुलाकात कर रहे हैं, यहां उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने यहां किसानों, मजदूरों और अन्य योजना के लाभान्वित हितग्राहियों से बातचीत की। हाट बाजार क्लिनिक योजना के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
यहां अपनी बात रखते हुए साजबहार के दीपक ने वन अधिकार पट्टा की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा। सितरेंगा के रजनी कुजूर ने कहा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जल्द राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अच्छी पैकेजिंग और प्रोसेसिंग से लघुवनोपजों का मूल्यवर्धन हो रहा है। सरकार लघु वनोपजों को प्रोत्साहन दे रही है, इससे लोगों को आर्थिक लाभ भी मिल रहा है। सबसे पहले जशपुर में ही महुआ से बनाया गया सेनेटाइजर, जिन्हे विदेशों तक भेजा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने (फरसाबहार, पमशाला) में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की।

पमशाला में स्थित हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा। फरसाबहार में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा। ग्राम कोल्हेजहारिया में प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा पुलिस चौकी की स्थापना करने की घोषणा। तपकरा में नायब तहसीलदार कोर्ट खोलने की घोषणा। फरसाबहार हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश जारी। तपकरा में खुलेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री ने की घोषणा.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments