
रायपुर। raipur news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel ने बड़ा फैसला लिया है. स्वामी आत्मानंद स्कूल Swami Atmanand School की कक्षाओं में अब 50 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। पहले केवल 40 बच्चों को प्रवेश मिलता था. नागरिकों की माँग और उत्साह को देखकर निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि राज्य में सरकारी स्कूल भी इंग्लिश मीडियम english medium की तर्ज पर चलाए जा रहे है.
सरकार ने गरीबों, वंचितों, निम्न आय वर्गाें के लिए प्रदेश में 172 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए है और इस वर्ष सरकार ने 32 उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम के स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया है. इन्हीं स्कूलों में एडमिशन के पहले अफवाह ने पालकों की परेशानी बढ़ा दी थी.