Saturday, April 26, 2025
HomeBusinessBREAKING NEWS : इस कंपनी के CEO का निधन

BREAKING NEWS : इस कंपनी के CEO का निधन

- Advertisement -

Pepperfry Business: पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीईओ अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से लेह में निधन हो गया. कंपनी के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मूर्ति (51) एक एंजेल निवेशक भी थे. उन्होंने हाल ही में अपनी लिंक्डइन पोस्ट पर पेपरफ्राई में 12 साल पूरे करने की घोषणा की. वह आईआईटी कलकत्ता के 1996 बैच के छात्र थे और उन्होंने 1994 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

https://twitter.com/TweetShah/status/1688779037127434240

ट्वीट में दी जानकारी

पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने एक ट्वीट में कहा, ”यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे. कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया”. मूर्ति ने 2012 में शाह के साथ मिलकर फर्नीचर और घर की सजावट से जुड़ी कंपनी पेपरफ्राई की स्थापना की थी।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments