Monday, July 1, 2024
HomeStateBREAKING NEWS : L'Oreal के प्रोडक्ट से कैंसर? कंपनी पर हुआ मुकदमा,...

BREAKING NEWS : L’Oreal के प्रोडक्ट से कैंसर? कंपनी पर हुआ मुकदमा, महिला कर रही यह बड़ा दावा

- Advertisement -

महिला ने L’Oreal हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडेक्ट कंपनी पर मुकदमा ठोका है। आरोप है कि इस प्रोडेक्ट को इस्तेमाल करके महिला को गर्भाशय का कैंसर हुआ है। मामला अमेरिका के वाशिंगटन शहर का है।

महिला का नाम जेनी मिशेल है और वह वाशिंगटन की रहने वाली हैं। उनके वकील ने जानकारी दी कि उनकी मुवक्किल पिछले करीब दो दशकों से L’Oreal कंपनी का हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडेक्ट यूज कर रही है। इसी वजह से उसे वल्वर कैंसर हुआ है।

मिशेल के वकील बेन क्रम्प ने कहा, ‘महिलाएं लंबे समय से ऐसे खतरनाक प्रोडेक्ट्स का शिकार हो रही हैं, जिन्हें उनके लिए मार्केट में उतारा गया है।’ उन्होंने फ्रांस की सौंदर्य प्रसाधन कंपनी L’Oreal की यूएस ब्रांच से हर्जाना मांगा है।

वकील ने आगे कहा, ‘मिशेल का मामला अनगिनत मामलों में से एक है। ये कंपनियां अपना मुनाफा बढ़ाना के लिए अश्वेत महिलाओं को लंबे वक्त से गुमराह कर रही हैं।’

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

गौर हो कि L’Oreal की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या होता है वल्वर कैंसर
दरअसल, कुछ दिन पहले ही नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में एक स्टडी पब्लिश हुई थी कि बालों को स्ट्रेट करने वाले केमिकल प्रोडेक्ट्स के इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। इससे गर्भाशय कैंसर होने का भी खतरा है। स्टडी में पाया गया था जिन महिलाओं ने साल में चार बार से ज्यादा इन प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल किया, उनमें गर्भाशय कैंसर होने की संभावना अन्य महिलाओं की तुलना में दोगुनी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments