Wednesday, March 26, 2025
HomeChhattisgarhRaipurBREAKING NEWS : राजधानी में यहाँ लगी भीषण आग, इलाके में मची...

BREAKING NEWS : राजधानी में यहाँ लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा तफरी

- Advertisement -

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़िया भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि अबतक फायर ब्रिगेड द्वारा 15 टैंकर पानी डाला जा चुका हैं इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

देखते ही देखते आग विकराल रूप ले रहा है। आग बुझाते बुझाते प्रशासन की टीम भी अब थक चुकी है। लगातार आग के सामने सभी प्रयास विफल हो रहे हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि आग पर काबू पाना बेहद ही मुश्किल है। जानकारी के अनुसार, ट्रांसफार्मर में डालने वाले तेल के सकड़ों ड्रम यहां रखे थे। जिसको भी आग अपने काबू में ले लिया। धुएं के कारण आसमान पर काफी दूर तक काली बादल छाई हुई है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया तो पूरा शहर अंधेरे में डूब सकता है।
रायपुर। राजधानी के गुढियारी थाना क्षेत्र के भातर माता चौक के पास उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब बिजली विभाग के दफ्तर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग शहर के दूर दूर तक नजर आ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग भीषण है। आग की घटना के बाद लोग डर से दफ्तर से बाहर निकलकर भाग रहे हैं। वहीं आसपास के घरों के लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल आग ​सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हालं​कि इस घटना से किसी प्रकार की जनहानी की घटना सामने नहीं आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments