
रायपुर। raipur news महाराष्ट्र में देर रात भीषण ट्रेन train accident हादसा हो गया। यहां एक यात्री ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गईं। घटना में कम से कम 50 ट्रेन सवार यात्री घायल होने की जानकारी मिल रहा है। ये हादसा गोंदिया में मंगलवार की रात करीब 2.30 की है। एक यात्री ट्रेन ने मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन रायपुर की ओर से नागपुर nagpur की ओर आ रही थी। तभी भगत की कोठी ट्रेन की मालगाड़ी के साथ गोंदिया शहर के पास टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रेन का S3 डिब्बा पटरी से उतर गया। इसमें 50 यात्री घायल, जिसमें से 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे का शिकार हुई ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। फिलहाल रेलवे की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।