Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhBREAKING : 25 बच्चे हुए फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार जिसमे से एक...

BREAKING : 25 बच्चे हुए फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार जिसमे से एक बच्चे की मौत

- Advertisement -

बिलासपुर. bilaspur news बिल्हा के ग्राम देवकीरारी में रविवार को एक व्यक्ति गुपचुप बेच रहा था । उससे बच्चों सहित कई ग्रामीणों ने गुपचुप और चांट खाए। शाम को गांव के कई लोगों को उल्टी होने लगी। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

इसमे से 2 बच्चों की हालत गंभीर होने पर सोमवार को बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया। जहां उपचार के दौरान 9 वर्षीय मीनाक्षी कोशले पिता चंद्रप्रकाश कोशले की मौत हो गई।

वहीं उसकी बड़ी बहन 11 वर्षीय साक्षी कोशले पिता चंद्रप्रकाश कोशले की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बच्ची की मौत का खबर परिजनों को मिलते ही उन्होने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। परिजनों को समझाइस दी जिसके बाद परिजनों ने हंगामा मचाना बंद किया।

परिजनों ने बताया 20 से अधिक बीमार लोगों को बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दो बच्चों को गंभीर हालत में इलाज के लिए केयर एंड क्योर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

इनकी अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा इलाज

बीमार ग्रामीणों में रीना (23), दिक्षा (17), मनोरमा (20), दिप्ती (12), दिलेश्वरी(28), अभिलाषा (10), शुभांगी (10), कैलाश (8), हेमलता (37), हेमा बंजारे (44), कुंती बंजारे (30), लक्ष्मीकांत (10), चंद्रकांत (16), गगन (12), मिनाक्षी (9), रोशनी (8), दिलेश्वरी (20), अर्चना (38), संजुलता बंजारे (30) हंशिका बंजारे (18)

सीएमएचओ डॉक्टर महाजन जाना हालचाल

सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद महाजन बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहाँ उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा की। डॉक्टरों से मरीज के उपचार के सम्बंध में जानकारी ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments