
Sonakshi sinha सोनाक्षी सिन्हा अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म दबंग से करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी ने अब तक सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर पर खुलकर बात की।
बता दें कि ऐसा ही सवाल एक इंटरव्यू के दौरान रीना रॉय से भी पूछा गया था, तब उन्होंने इसे महज एक इत्तेफाक बताया था। उन्होंने कहा था कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है। साथ ही, उन्होंने अपनी मां और जितेंद्र की मां का उदाहरण देते हुए कहा था कि देखने में लगता है कि दोनों जुड़वा बहन हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी हाल ही में डबल एक्सल में नजर आई थीं। फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी भी थीं। हालांकि यह फिल्म लोगों को खास प्रभावित न कर सकी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।