
bollywood news : कंगना रणौत हिंदी सिनेमा की बेबाक अदाकारा हैं। वह अक्सर किसी न मुद्दे पर खुलकर बात करती नजर आती हैं। पिछले दिनों जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के घर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आलिया नवाज पर आरोप लगा रही थी, तब भी कंगना ने नवाजुद्दीन का समर्थन किया है और उनकी तरफ से आवाज बुलंद की थी। अब कंगना ने साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली का समर्थन किया है।
राजामौली के लिए कन्ट्रोवर्शियल जैसे शब्द का इस्तेमाल करना कंगना रणौत को पसंद नहीं आया तो उन्होंने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए सवाल उठा दिया। कंगना ने लिखा- ‘मुझे पता है कि उन्होंने इस देश से प्यार करने के लिए क्या विवाद किया और क्षेत्रीय सिनेमा को दुनिया में ले गए, वह देश के प्रति समर्पित हैं, यह उनकी गलती है इसलिए वे उन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल कहते हैं। लेकिन इस देश की हिम्मत कैसे हुई एक व्यक्ति के रूप में श्री राजामौली जी की ईमानदारी पर सवाल उठाने की, शर्म आती है तुम सबपर’।