Wednesday, April 2, 2025
HomeUncategorizedBOLLYWOOD NEWS : Aliya Ranveer के बाद शादी के पवित्र बंधन में बंध...

BOLLYWOOD NEWS : Aliya Ranveer के बाद शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे Athiya shetty and KL Rahul…

- Advertisement -

 

मुंबई. MUMBAI  बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सिजन चल रहा है. हर घर में शादी का माहौल है. वहीं अब खबर मिल रही है कि एक्टर Suniel Shetty के घर भी शादी की शहनाई बज सकती है. Suniel Shetty की बेटी और एक्ट्रेस Athiya Shetty की शादी की भी चर्चा तेज हो गई है. खबरें हैं कि Athiya जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड क्रिकेटर KL Rahul के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस Athiya Shetty और क्रिकेटर KL Rahul लंबे वक्त से एक दुसके के साथ रिलेशन में हैं. माना जा रहा है कि इसी साल ये कपल सात फेरे ले सकता है. मीडिया में खबरें हैं कि इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी साउथ इंडियन रीति रिवाजों से ब्याह रचा सकते हैं.

केएल राहुल से शादी को लेकर बेहद खुश है आथिया का परिवार!

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

शेट्टी परिवार से जुड़े सूत्रों स पता चला है कि आथिया की फैमिली ने तो उनकी शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. आथिया का परिवार केएल राहुल और अपनी बेटी Athiya के रिश्ते को लेकर बेहद खुश है. ऐसे में सब कुछ ठीक रहता है, माना जा रहा है कि साल 2022 के आखिर तक राहुल और आथिया भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे और एक दुसरे के हो जाएंगे.

साउथ इंडियन रीति रिवाजों से होगी आथिया शेट्टी की शादी

बता दें कि सुनील शेट्टी बेंगलुरु में मुल्की के रहने वाले हैं और मेंगलौरियन तुलू फैमिली से हैं. इस वजह से शादी की सभी तैयारियां साउथ इंडियन रीति रिवाजों के मुताबिक ही की जा रही हैं. वहीं, खास बात यह है कि सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल भी मेंगलौर के ही रहने वाले हैं. ऐसे में ये साउथ इंडियन वेडिंग दोनों तरफ से काफी धूमधाम से होगी. बताते चलें, फिलहाल आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर सुनील शेट्टी की तरफ से कोई कन्फर्म खबर नहीं आई है.

सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी लंबे वक्त से अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल आए दिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. आथिया और केएल राहुल अपने प्यार का इजहार सबके सामने कर चुके हैं. हाल ही में (18 अप्रैल) केएल राहुल का जन्मदिन था. इस खास दिन पर आथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. इन दोनों को साथ देख कर फैंस भी काफी खुश हो गए थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments