
मुंबई: Actress Ayesha Khan Hospitalized ‘बिग बॉस सीजन 17’ में जमकर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस आयशा खान की तबीयत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अभिनेत्री आयशा खान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि आयशा लगातार अपने स्वास्थ्य को लेकर सुर्खियों में रहतीं हैं। बिग बॉस के घर पर उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार आयशा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट शेयर की है, जिसके बाद लोग उनके लिए काफी परेशान हैं। आयशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस के हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई है। फोटो शेयर करते हुए आयशा खान ने कैप्शन में लिखा, “हम यहां फिर आ गए।”
ज्ञात हो कि आयशा खान ‘बिग बॉस सीजन 17’ में एक्स ब्वॉयफ्रेंड मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का पर्दाफाश करने के लिए आई थीं। उन्होंने मुनव्वर पर टू टाइमिंग और धोखा देने समेत कई आरोप लगाए। हालांकि, बाद में दोनों के बीच नजदीकियां भी दिखीं। शो में दोनों के बीच नोक-झोंक भरा रिश्ता काफी लाइमलाइट में रहा। इस बीच कई बार शो में आयशा बेहोश भी हो गई थीं।