
durg news चंडी शीतला मंडल भाजपा इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर आज वार्ड क्र. 12, बैंक कालोनी दुर्ग के रिक्त उद्यान मे 51फलदार वृक्षारोपण कर डॉ मुखर्जी जी बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया.
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपाइयों ने किया वृक्षारोपण pic.twitter.com/5IIH7psNM7
— spring report (@Ind_dailyReport) July 6, 2022
भाजपा के प्रेरणा स्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वी जयंती के उपलक्ष में भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज चंडी शीतला मंडल द्वारा डॉ मुखर्जी की जयंती को यादगार बनाने पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक देश दो प्रधान के विरुद्ध आवाज उठाते हुए तत्कालीन नेहरू की सरकार को छोड़कर कश्मीर में जाकर धारा 370 हटाने जो आंदोलन का शंखनाद कर अपने प्राणों की आहुति दिया था.
उनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया है और उनके एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना भी अब साकार हो रहा है भाजपा अपने महापुरुष के विचारधारा के बल पर ही आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जानी जाती हैं और यह हम प्रत्येक कार्यकत्ताओं के लिए गर्व की बात है कि हमारे पास डॉ मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान विचारक व बलिदानी पुरुषों विचारधारा रूपी पूंजी है ऐसे में आज मुखर्जी जयंती पर पर्यावरण को बचाने पेड़ लगाकर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने पुनीत कार्य किए है।