Thursday, April 3, 2025
HomeChhattisgarhBILASPUR NEWS : कोयला लोडिंग के दौरान हुआ भीषण हादसा, डीजल टैंक...

BILASPUR NEWS : कोयला लोडिंग के दौरान हुआ भीषण हादसा, डीजल टैंक फटकर हुआ राख

- Advertisement -

बिलासपुर। Bilaspur news बिलासपुर में कोयला लोड ट्रेलर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया, जिसके चलते उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग केबिन तक पहुंच गई। इस दौरान चलती गाड़ी से कूदकर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई। हादसा सकरी थाना क्षेत्र में हुआ है।

थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि मंगलवार की देर शाम ट्रेलर क्रमांक CG 10 AL 5399 कोयला लेकर निकला था। ट्रेलर अभी लोखंडी फाटक के पास पहुंचा था। उसी समय अचानक ट्रेलर  में आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे ट्रेलर में फैल गई। इस दौरान राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू में कर लिया।

इस हादसे में किसी तरह  की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि डीजल टैंक फटने से ट्रेलर में आग लगी थी। आग की लपटें केबिन तक पहुंचने पर ड्राइवर रवि कुमार कैवर्त्य को इसकी जानकारी हुई, तब वह किसी तरह चलती ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments