Wednesday, June 26, 2024
HomeChhattisgarhBILASPUR NEWS : पेड़ पर उल्टा लटकाकर चौकीदार से मारपीट करने वाले...

BILASPUR NEWS : पेड़ पर उल्टा लटकाकर चौकीदार से मारपीट करने वाले 4 युवक गिरफ्तार

- Advertisement -

 

बिलासपुर: bilaspur news  पेड़ पर युवक को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पिटाई करने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक युवक की तलाश की जा रही है। कल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक युवक को पेड़ पर लटकाकर 4-5 युवक बेरहमी से पिट रहे है और पीड़ित उनसे दया की भीख मांग रहा है। लेकिन आरोपी उसकी एक भी नहीं सुन रहे है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के गढ़वट निवासी महावीर सूर्यवंशी सीपत क्षेत्र के उच्चभट्ठी में चौकीदार का काम करता था। सोमवार की सुबह वह मनीष खरे के घर के दरवाजे की कुंडी खोलकर घुस रहा था। तभी उसे पकड़ लिया गया और चोरी के संदेह में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

तब महावीर नशे में था। इस दौरान पुलिस ने उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के छोड़ने के बाद महावीर दोबारा मनीष के घर में घुस गया था। परिजनों ने उसे फिर देख लिया, तब वह भाग निकला। इसके बाद से मनीष व उसके दोस्त उसे खोज रहे थे। गुरुवार को वह गांव के बाहर फार्म हाउस में मिल गया।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

तब मनीष खरे, युवराज खरे और जानू भार्गव व उसके अन्य साथी उसे पकड़कर ले आए।मनीष खरे के साथ ही युवराज, जानू और उसके साथियों ने उसे पकड़कर जमकर पटाई की। पिटाई की घटना का उन्होंने बकायदा वीडियो भी बनाया है। जिसमें युवक को पेड़ पर उल्टा लटकाकर डंडे से पिटाई कर रहे है। मनीष और उड़के दोस्त उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे और युवक उनसे दया की भीख मांगता रहा।

चार से पांच युवक बारी – बारी से उसे पीटते रहे। वीडियो में पिटाई खाने वाला युवक अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है। इस दौरान ग्रामीण युवक एक – दूसरे को उकसाकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। बेरहमी से पिटाई के बीच अपना बचाव करने युवक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था । फिर भी युवक उसकी जमकर पिटाई करने नजर आ रहे हैं। मार खाने के बाद युवक भाग निकला है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments