Wednesday, June 26, 2024
HomeChhattisgarhBILASPUR CRIME NEWS : बुजुर्ग दम्पति के घर नकाबपोस लुटेरों ने किया...

BILASPUR CRIME NEWS : बुजुर्ग दम्पति के घर नकाबपोस लुटेरों ने किया जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस

- Advertisement -

बिलासपुर न्यूज़।  नेहरू नगर इलाके में देर शाम एक हादसा हो गया है। एक बुजुर्ग दम्पति के यहाँ लुटेरों और बदमाशों ने घर में घुसकर हमला कर दिया है। दम्पति का नाम राधेश्याम चौकसे व सीता देवी चौकसे है। इनकी उम्र 74 वर्ष है।

जानकारी के अनुसार इनके घर कल अचानक दो नकाब पोस युवक हाथ में चाकू लेकर बुजुर्ग दंपति के घर लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे, पर परिवार की सजगता से आरोपी युवक लूट की घटना को अंजाम नही दे पाए। परन्तु वे बुजुर्ग के साथ मारपीट और चाकू से हमला किया। इसी दौरान उनकी नतनिन भी वहाँ पहुंची तो बदमाशों ने उसपर भी जानलेवा हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश वहां से मौके पर फरार हो गए। इसकी सुचना पड़ोसियों ने सिविल लाइन थाने में दी।

पुलिस बदमाशों की जाँच में जुट गई है। बतादें की नए एसपी आते ही अपनी कमान संभाल ली है और कबाड़ियों सटोरियों और शराब पीकर गाड़ी चलाने के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर रही है। लेकिन देखना होगा की लुटेरों और इन गुंडों बदमासो के खिलाफ कब तक करवाई कर पाती है या आरोपी किसी भी जगह किसी के भी घर में लूट को अंजाम देते रहेंगे और पुलिस कब तक इन आरोपियों को पकड़ पाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments