Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhBILASPUR CRIME NEWS : हाई कोर्ट महिला कर्मचारी हुई फ्रॉड की शिकार,...

BILASPUR CRIME NEWS : हाई कोर्ट महिला कर्मचारी हुई फ्रॉड की शिकार, मामला दर्ज

- Advertisement -

बिलासपुर bilaspur  में साइबर ठग cyber thugs ने हाईकोर्ट highcourt  की महिला कर्मी से 4 लाख 81 हजार रुपए ठग लिए। उन्हें लकी कस्टमर चुने जाने और 25 लाख रुपए इनाम देने का झांसा देकर रुपयों की मांग की गई। लालच में आकर महिला किश्तों में रुपए जमा करती रही। बाद में ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। चकरभाठा की रहने वाली ऊषा कश्यप हाईकोर्ट highcourt  में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।

जनवरी में उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग shopping online की थी और घरेलू सामानों की खरीदी की थी। इसके कुछ दिन बाद ही 28 जनवरी को उनके मोबाइल में अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने ऑनलाइन शॉपिंग shopping online करने के लिए उन्हें लकी कस्टमर चुने जाने की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि लकी कस्टमर चुने जाने पर उन्हें शॉपिंग कंपनी की तरफ से 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। हाईकोर्ट कर्मी ऊषा ठग के झांसे में आ गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments