
बिलासपुर। bilaspur शराब दुकान के पास झगड़ रहे युवकों को समझाइश देना सेना के रिटायर्ड जवान को भारी पड़ गया। युवकों ने अपना विवाद छोड़कर रिटायर्ड जवान के सिर में बीयर की बोतल फोड़ दी। साथ ही उन पर चाकू से हमला कर दिया। मारपीट से घायल ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तिफरा के यदुनंदन नगर में रहने वाले आशीष पांडये सेना के रिटायर्ड जवान हैं।
गुरुवार की रात वे टहलते हुए तिफरा शराब दुकान की ओर चले गए। वहां पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। पास में ही वे खड़े होकर सिगरेट पीने लगे। इसी बीच शराब पी रहे युवकों के बीच विवाद हो गया। इस पर रिटायर्ड जवान ने युवकों को समझाइश दी। इस पर युवक अपना झगड़ा छोड़कर जवान से विवाद करने लगे। इसी बीच एक युवक ने जवान के सिर में बीयर की बोतल फोड़ दी। साथ ही उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।