
छतीसगढ़ chhattisgarh news में एक यात्री बस bus traveler नदी में गिर गई। जिससे बस आधे से अधिक डूब गई। बस में 15 से 20 यात्री सवार थे जिन्हें निकाल लिया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सितारा कम्पनीकी बस रायगढ़ से सवारी लेकर पत्थलगांव आ रही थी। जब बस पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर व मुड़ागांव के बीच पहुँची तो पुल से अनियंत्रित होकर नदी में गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी। बस नदी में आधी से अधिक जल मग्न हो गई। बस में सवार लोगों को किसी तरह स्थानीय लोगो ने बाहर निकाल लिया। जिससे जान माल का कोई नुकसान नही हुआ।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…
twitter https://twitter.com/Ind_dailyReport?t=AnDDJyejUKLFk-4L8_CzNw&s=09