
raipur news पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय Pandit Ravi Shankar Shukla University की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन online पद्धति से 16 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए दिशा- निर्देश भी जारी कर दिया गया है। छात्रों के लिए कॉलेज परिसर मे उत्तरपुस्तिका वितरण की तिथि 5 मार्च से 13 अप्रैल तय कि गई है।

उत्तरपुस्तिका वितरण answer book distribution को लेकर इन दिनों कॉलेज परिसर college campus मे छात्र छात्राओं का सुबह से ही भीड़भाड़ का माहौल बना हुआ है छात्र तेज धुप लंबी कतार लगाकर उत्तरपुस्तिका answer book distribution प्राप्त कर रहे है।छात्र महाविद्यालय द्वारा दिए जाने वाली उत्तरपुस्तिका में पर्चा हल करेंगे। उत्तरपुस्तिका वितरण answer book distribution को लेकर विवि ने आदेश जारी कर दिया है। 13 अप्रैल के पूर्व महाविद्यालयों में उत्तरपुस्तिका का वितरण पूरा कर लिया जाएगा।