
रायपुर। raipu लेखक, कवि एवं पत्रकार परितोष चक्रवर्ती Paritosh Chakraborty का शनिवार तड़के निधन death हो गया। उनका विगत 5 मार्च से रायपुर के निजी हॉस्पिटल में केंसर का इलाज चल रहा था। आज सुबह 5.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे निज निवास-सी-401, अशोका रतन, खम्हारडीह, रायपुर से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम के लिए ले जाया जाएगा।
परितोष चक्रवर्ती साहित्यकार Paritosh Chakraborty Writer होने के साथ ही लंबे समय तक कई पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया। वे रविवार और दिनमान से जुड़े रहे। बाद में एसईसीएल में जनसमर्क विभाग Public Relations Department in SECL में नौकरी की। नौकरी में आने के बाद भी पत्रकारिता से उनका जुड़ाव कम नहीं हुआ। यही वजह है कि नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेकर वे फिर पत्रकारिता में लौट गए।
दिल्ली से उन्होंने लोकायत पाक्षिक का संपादन शुरू किया। अस्पताल में भर्ती होने तक वे पत्र पत्रिकाओं में लिखते रहे। पिछले एक दशक से दिल्ली की मासिक पत्रिका नई सदी के संपादक थे।