Friday, April 4, 2025
HomeEntertainment“Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शो...

“Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शो में होने जा रही इस नई दयाबेन की एंट्री, जानें कौन है वो?

- Advertisement -

मुंबई: टीवी के चर्चित सीरियल “Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. आख़िरकार लम्बे इन्तजार के बाद शो को नई दयाबेन मिल गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब ‘तारक मेहता’ में नई दयाबेन के रूप टीवी एक्ट्रेस Kajal Pisal एंट्री लेने जा रही हैं. दयाबेन के रोल के लिये काजल पिसल को फाइनल कर लिया गया है.

“Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शो में होने जा रही इस नई दयाबेन की एंट्री, जानें कौन है वो?
“Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शो में होने जा रही इस नई दयाबेन की एंट्री, जानें कौन है वो?

आपको बता दें कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” के लिए काजल पिसल से पहले भी कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आये थे, लेकिन किसी भी नाम पर अब तक मुहर नहीं लगी थी. वहीं अब चर्चा हो रही है कि काजल पिसल ‘तारक मेहता’ में दयाबेन का रोल अदा करती दिखेंगी. हालांकि, अभी इस पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई कमेंट नहीं किया गया है. ना ही प्रोडेक्शन हाउस ने काजल पिसल के नाम पर कुछ कहा है.

Kajal Pisal टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है. काजल बड़े अच्छे लगते हैं, नागिन 5 और साथ निभाया साथिया जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार काजल पिसल को सिर्फ तुम सीरियल में देखा गया था. कुछ दिन पहले ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि तारक मेहता शो चलता रहेगा. नये लोग आयेंगे तो भी हमें खुशी होगी और अगर पुराने लोग आयेंगे, तो भी हम खुश हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments