
भोपाल। देशभर में इस वक्त बिपरजॉय तूफान का कहर जारी है। तूफान के असर से मौसम में डिस्टर्वेंस दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भी बिपरजॉय का असर दिखाई दे रहा है। बीते दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाला है। कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश का दौर जारी है।
एमपी में तूफान बिपरजॉय का असर जारी है। मौसम विभआग ने भोपाल, इंदौर समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिपरजॉय का ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा असर दिखाई देगा। ग्वालियर, गुना, अशोकनगर भारी बारिश की संभावना है। शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में भी संभावना है।