
छत्तीसगढ़ भिलाई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी नहीं रहे। थोड़ी देर पहले ही उनका निधन हुआ। श्रीशंकराचार्य अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। काफी मिलनसार और स्वच्छ छवि के नेता के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ निरंकारी अच्छे समाज सेवी भी थे.
उनकी अपनी संस्था निरंकारी चेरिटेबल के वे पदाधिकारी भी थे और समाज सेवा के छेत्र में उन्होंने कई काम किए उनके निधन से जहा परिवार में शोक की लहर है तो वही कोंग्रेशियो में भी शोक है उन्होंने बहुत अच्छा नेता खो दिया जिसकी भरपाई नही हो सकती ईश्वर दिवंगत नेता को अपने चरणों मे जगह दे और इस दुख की घड़ी में परिवार को सबल प्रदान करे