Wednesday, April 2, 2025
HomeSportsBIG NEWS : IPL में कमेंटरी करते नजर आएंगे कांग्रेस नेता और...

BIG NEWS : IPL में कमेंटरी करते नजर आएंगे कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर

- Advertisement -

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री करते नजर आएंगे. स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर सिद्धू को लेकर पोस्ट किया है. सिद्धू को लेकर जानकारी देते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने लिखा, महान नवजोत सिंह सिद्धू हमारी स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं. आईपीएल-2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी की अस्वस्थता के चलते लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में थी, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज को समय देने और पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया.

कांग्रेस छोड़ने की उड़ी थी अफवाह

इस बीच ये भी खबर आई थी सिद्धू की पंजाब कांग्रेस के नेतृत्व से विवाद चल रहा है. अफवाह यहां तक उड़ी कि वह वापस बीजेपी में शामिल होंगे. अफवाहों पर सिद्धू की टीम ने वह कांग्रेस और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ मजबूती से खड़े हैं. अटकलों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने X पर अपने हैंडल पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर वाली पुरानी रि पोस्ट को किया. ये पोस्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने 3 अप्रैल 2023 को तब की था जब वो रोडवेज के मामले में 1 साल की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आए थे और राहुल और प्रियंका गांधी से मिलने गए थे. इस पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी को अपना मेंटोर बताया था.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

पंजाब कांग्रेस संगठन द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात भी उठी थी. कांग्रेस आलाकमान को पत्र भी लिखा गया था. उस रिपोर्ट का जवाब नवजोत सिंह सिद्धू ने X पर शायराना अंदाज में दिया था. सिद्धू ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अपने खिलाफ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूं . जवाब देने का हक , मैंने वक्त को दे रखा है .

दरअसल सिद्धू ने 1 फरवरी को पंजाब प्रदेश इलेक्शन कमेटी का मेंबर होने के बावजूद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के द्वारा बुलाई गई इलेक्शन कमेटी की बैठक में ना आकर उसके समानांतर एक अन्य बैठक बुला ली थी, जिसमें उन्होंने पंजाब कांग्रेस के तीन पूर्व अध्यक्षों को भी बुलाया. नवजोत सिंह सिद्धू के इलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में ना जाकर उसके समानांतर एक गैर-आधिकारिक बैठक बुलाने को पंजाब कांग्रेस संगठन ने इन-डिसीप्लिन बताया और नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments