
छ्त्तीसगढ़ chhattisgarh के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh bhagel आज कांकेर kanker जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 12.05 बजे हेलिकॉप्टर से रायपुर raipur से प्रस्थान कर 12.35 बजे कांकेर जिले के चारामा पहुंचेंगे। यहां मिनी स्टेडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित राजीव मितान क्लब एवं महिला शक्ति सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
इसी मंच से भूपेश बघेल bhupesh bhagel जिलेवासियों को लगभग 183 करोड़ 6 लाख रुपए के विकासकार्यों की सौगात देंगे। वहीं लगभग 64 करोड़ 22 लाख रुपए के 35 विकासकार्यों का भूमिपूजन और 118 करोड़ 84 लाख रुपए के 40 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्ममंत्री के प्रवास को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।