Wednesday, April 2, 2025
HomeNationalBIG NEWS : सर्वे में बड़ा खुलासा, इन तीनों राज्यों में राहुल...

BIG NEWS : सर्वे में बड़ा खुलासा, इन तीनों राज्यों में राहुल गांधी PM पद की पहली पसंद, प्रधानमंत्री मोदी को कितने प्रतिशत वोट जानिए

- Advertisement -

India Today Post Poll Survey 2019: 2024 के अप्रैल या मई में संभावित लोकसभा चुनाव के लिए दो गठबंधन पूरी तरह तैयार है. एक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन है, दूसरा विपक्ष का इंडिया अलायंस है. हालांकि इंडिया अलायंस खेमे में अब तक पीएम पोस्ट को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही एकजुट विपक्ष के संयोजक पर चर्चा हुई है. जबकि एनडीए इस बार भी पीएम मोदी की अगुवाई में चुनावी मैदान में होगी.

इस बीच हम आपके लिए 2019 लोकसभा चुनाव के बाद हुए एक स्टडी का डेटा लेकर आए हैं. इस स्टडी के जरिए यह खुलासा हुआ है कि किस राज्य में पीएम पद के लिए कौन ज्यादा लोकप्रिय था. जबकि अन्य राज्यों में इसे लेकर लोगों की राय स्पष्ट थी.

2019 चुनाव के आंकड़े एक नजर में

2019 लोकसभा का चुनाव बीजेपी नीत एनडीए के लिए सबसे सफल साबित हुआ तो वहीं, कांग्रेस की नेतृत्व वाले यूपीए अलायंस को लगातार दूसरी बार भी झटका लगा था. खासकर राहुल गांधी का अपने गृह क्षेत्र अमेठी में हारना, सबसे पुरानी पार्टी के लिए एक बड़ी हार थी. हालांकि, राहुल गांधी का केरल के वायनाड से चुनाव लड़ना यूपीए के लिए फायदेमंद रहा. केरल की 20 लोकसभा सीटों में यूपीए 19 पर जीतने में कामयाब रही. इस चुनाव में एनडीए के 353 सीटें मिली जबकि यूपीए 92 सीटें जीती थी. 2019 में बीजेपी को 303 तो वहीं कांग्रेस को 52 सीटें हासिल हुई.

सर्वे में PM पोस्ट की पहली पसंद कौन?

2019 लोकसभा चुनाव के बाद किए गए देश के अगले पीएम को लेकर सर्वे में नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी की तुलना में ज्यादा राज्यों में पसंद किया. आंकड़ों के मुताबिक, कुल 18 राज्यों में PM पोस्ट की पहली पसंद नरेंद्र मोदी थे. जबकि तीन दक्षिण भारतीय राज्यों में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी से अधिक लोकप्रिय थे.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

राहुल गांधी किस राज्य में अधिक लोकप्रिय?
उस समय के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केरल में 57 फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए चुना था, जबकि नरेंद्र मोदी को केवल 18 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ. तमिलनाडु में कांग्रेस नेता को 64 फीसदी लोगों ने पसंद किया जबकि मोदी को 27 प्रतिशत लोगों का साथ था.

आंध्र प्रदेश में राहुल को 52 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया वहीं मोदी को 39 फीसदी वोट मिले थे. पंजाब और तेलंगाना में दोनों के बीच कम का अंतर देखा गया. पंजाब में राहुल को 38 फीसदी तो मोदी को 40 प्रतिशत लोगों ने चुना. तेलंगाना में 45 फीसदी वोट मोदी के नाम पर पड़े जबकि राहुल को 40 प्रतिशत लोगों ने चुना था.

यहाँ अधिक पसंद किया गया-

  • गुजरात- 66 फीसदी
  • ओडिशा- 62 फीसदी
  • मध्य प्रदेश- 62 फीसदी
  • हिमाचल प्रदेश- 61 फीसदी
  • बिहार- 59 फीसदी
  • कर्नाटक- 59 फीसदी
  • राजस्थान- 58 फीसदी
  • झारखंड- 58 फीसदी
  • हरियाणा- 54 फीसदी
  • असम- 54 फीसदी
  • दिल्ली- 53 फीसदी
  • उत्तर प्रदेश- 51 फीसदी
  • महाराष्ट्र- 53 फीसदी
  • बंगाल- 47 फीसदी
  • छत्तीसगढ़- 51 फीसदी
  • उत्तराखंड- 50 फीसदी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments