
Big Breaking: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की मौत हो गई है. जापान में एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण के दौरान गोली मारी गई थी. गोली लगने के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान शिंजो आबे की मौत हो गई.
बता दे कि उन्हें पश्चिमी जापान में एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण के दौरान गोली मारी गई थी. गोली लगने के बाद आबे को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जापान के स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. वहीं एनएचके ने घटना का एक फुटेज प्रसारित किया है, जिसमें आबे को सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है और कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भागते हुए देखे जा सकते हैं.