
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल चुनाव लड़ेंगे। ये सूची सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से फिर ताल ठोकेंगे. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुरुवार को 70 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है. इसमें उत्तर पूर्वी और दक्षिण भारत के राज्य शामिल है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्यवार सीटों पर चर्चा की गई. उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, छत्तीसगढ़, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में राज्यवार लोकसभा सीटों और दावेदारों के नाम पर विचार विमर्श किया गया.