
तिरूअंतपुरमः liquor Price Hike केरल के मदिराप्रेमियों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। सरकार ने शराब पर सेल टैक्स बढ़ा दी है। सरकार ने भारतीय निर्मित विदेश शराब पर सामान्य बिक्री कर में 4% वृद्धि कर दी है। बुधवार को केरल सरकार ने ये फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार के इस फैसले के बाद से शराब के दामों में 10 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
Kerala cabinet approves 4% increase in general sales tax of IMFL (Indian-made foreign liquor).
— ANI (@ANI) November 23, 2022
liquor Price Hike खबरों के मुताबिक सरकार पहले से ही शराब के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही थी। केरल की पिनाराई विजयन सरकार आखिरकार शराब पर सेल टैक्स बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद से प्रदेश में शराब के दाम 4 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे।