Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhBhilai news : मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर का आयुक्त प्रकाश सर्वे ने...

Bhilai news : मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर का आयुक्त प्रकाश सर्वे ने किया निरिक्षण

- Advertisement -

Bhilai news. नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करने पोलसाय पारा व लुचकी पारा पहुंचे! उन्होंने चिकित्सकों से दवाइयों के स्टॉक की तथा किस प्रकार की दवाइयों का वितरण अधिक किया जा रहा है की जानकारी ली.

दुर्ग आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे काफी तीव्र गति से कार्य कर रहे है और शहर वासियो की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए अग्रसर है इसी के तहत आयुक्त नेमोबाइल यूनिट के साथ सहर में स्थित धन्वन्तरि जेनेरिक स्टोर का भी निरीक्षण किया साथ ही मोबाइल यूनिट के माध्यम से उपचारप कर रहे मरीजो की जा नकारी ली और कहा कि मरीजो की जांच के बाद जितनी शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध करा सकें करावे ताकि रिपोर्ट के आधार पर बीमारी के कारणों का पता चल सके और शीघ्र उपचार हो सके व समय पर दवाइयां भी दी जा सके! इससे मरीजों की शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना बढ़ेगी! उन्होंने टोकन सिस्टम और बैठक व्यवस्था समुचित तरीके से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि चिकित्सीय स्टॉफ अपने निर्धारित समय पर शिविर में मौजूद होवे! आगे उन्होंने निर्देशित किया कि जितने लोगों को टोकन दिया जा रहा है उन सभी का इलाज सुनिश्चित हो! टोकन प्राप्त कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए! मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर में लोगों का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

आयुक्त ने इलाज करवाने आये हितग्राहियो से चर्चा करते हुए कहा कि रिपोर्ट के लिए आपको इंतजार की आवश्यकता नहीं है स्वास्थ्य शिविर में शुगर, हिमोग्लोबिन, डब्ल्यूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स ब्लड ग्रुपिंग एवं अन्य आवश्यक जांच के लिए रक्त परीक्षण कराने के उपरांत कुछ ही समय में मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है! रक्त परीक्षण उपरांत बहुत अधिक समय तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है! उल्लेखनीय है कि शिविर में अनुभवी चिकित्सकों के अलावा लैब टेक्नीशियन भी उपलब्ध है! जो लैब में टेस्ट कर इसकी रिपोर्ट मरीजों को शीघ्र उपलब्ध करने का कार्य कर रहे है!निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी व नोडल अधिकारी जावेद अली,मनीष यादव के अलावा अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments