
दुर्ग: जिले के भिलाई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा हैं कि ठगी का शिकार हुआ युवक न्याय के लिए महीनों से भटक रहा था। (Bhilaai Thane me Suicide ki Koshish) न्याय नहीं मिलने पर सुसाइड की नियत से वह सीधे थाने पहुँच गया। बहरहाल पुलिस ने उसे समझाइस और कार्रवाई का आश्वासन देकर वापिस भेज दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ युवक के साथ भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में नौकरी लगाने के नाम पर किसी ने 10 लाख रूपये की ठगी कर ली थी। (Bhilaai Thane me Suicide ki Koshish) खुद के साथ हुए इस फ्रॉड के बाद वह न्याय के लिए करीब डेढ़ महीने से भटक रहा था। न्याय नहीं मिलने पर वह खुद की इहलीला ख़त्म करने सीधे थाने जा पंहुचा। बहरहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।