
कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है, छत्तीसगढ़ भाजपा आज अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने ब्रह्मा नेताम कप उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि 17 नवंबर को भाजपा और कांग्रेस दोनों नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पूर्व सीएम रमन सिंह और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव शामिल होंगे। इधर कांग्रेस नेताओं की बात करें तो स्व. मनोज मंडावी की पत्नी साबित्री मंडावी ने बीते दिन नामांकन फार्म खरीदा है, हालाकि अभी कांग्रेस ने उन्हे अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाया है लेकिन यह माना रहा है कि उन्हे कांग्रेस मौका दे सकती है।