
छत्तीसगढ़ chhattisgarh news के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण pilgrimage site shivrinarayan में कल देर रात रामनवमी पर्व के मौके पर भजन सम्राट अनूप जलोटा Bhajan Samrat Anoop Jalota ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक से बढ़कर एक सुप्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। जलोटा की प्रस्तुति के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए, इस दौरान मुख्यमंत्री Chief Minister Bhupesh Baghel खुद को रोक नहीं पाए और मानस गायन विजेता दल के साथ खुद भी खंजरी वाद्ययंत्र लेकर संगत में बैठ गए।
इसके बाद मुख्यमंत्री Chief Minister Bhupesh Baghel मंच से नीचे उतरे और भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा के भक्ति से परिपूर्ण गीतों का लुत्फ इस दौरान अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन, राम नाम की लूट है भजन गाकर पूरे माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। इस पर मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू Home Minister Tamradhwaj Sahu , नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, Urban Administration Minister Dr Shiv Kumar Dahria छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास Rajeshree Mahant Dr. Ramsunder Das समेत विशिष्ट जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।