Wednesday, April 2, 2025
HomeNationalBank Holidays : अगले महीने इतने दिन बंद रहेगा बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays : अगले महीने इतने दिन बंद रहेगा बैंक, देखें लिस्ट

- Advertisement -

Bank Holidays in February 2024: साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में अलग-अलग जोन में बैंक 16 द‍िन बंद रहे. इनमें से अध‍िकतर छुट्ट‍ियां हो चुकी हैं. बाकी छुट्ट‍ियां 31 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी. अगले महीने फरवरी में भी कई छुट्ट‍ियां आने वाली हैं. फरवरी के महीने में अलग-अलग जोन में कुल 11 दिन का अवकाश बैकों का रहेगा. अगर आपका फरवरी में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो छुट्ट‍ियों का कैलेंडर देखकर अपने चीजों को पहले से ही प्‍लान कर लें. इस बार फरवरी का महीना भी 29 द‍िन का है. हालांक‍ि छुट्ट‍ियों के दौरान नेट बैंक‍िंग और एटीएम से जुड़ी सर्व‍िसेज पहले की ही तरह जारी रहेंगी.

फरवरी 2024 में बैंकों के अवकाश की छुट्ट‍ियां

4 फरवरी 2024-महीने का पहला रव‍िवार होने के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
10 फरवरी 2024-महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
11 फरवरी 2024-दूसरे रविवार को भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
14 फरवरी 2024-बसंत पंचमी / सरस्वती पूजा होने के कारण त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्‍च‍िम बंगाल में बैंकों का अवकाश रहेगा.
15 फरवरी 2024-इस दिन लुई-नगाई-नी के कारण मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
18 फरवरी 2024: यह महीने का तीसरा रव‍िवार है. रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंकों का अवकाश रहेगा.
20 फरवरी 2024: राज्य दिवस होने के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
24 फरवरी 2024: इस दिन महीने का दूसरा शन‍िवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
25 फरवरी 2024: इस दिन रविवार के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
26 फरवरी 2024: इस दिन न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

बैंकों की छुट्टियों के बारे में ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in पर जाकर भी ल‍िस्‍ट चेक कर सकते हैं. बैंक हॉलिडे के दिन आप ऑनलाइन बैंक‍िंग / नेट बैंकिंग के जर‍िये घर बैठकर अपने काम कर सकते हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments