Tuesday, April 1, 2025
HomeUncategorizedBank Holidays : अक्टूबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा...

Bank Holidays : अक्टूबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम, देखें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

- Advertisement -

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2023 महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, त्योहारों की भरमार वाले अगले महीने में कुल 16 बैंकिंग अवकाश पड़ रहे हैं. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी और ईद समेत कई पर्वों के चलते छुट्टियों की भरमार थी और अक्टूबर महीने में भी एक के बाद कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनमें बैंकों में काम-काज नहीं होगा. अक्टूबर में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti), दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा तक के मौके पर आरबीआई ने बैंक हॉलिडे घोषित किया है. खास बात ये है कि महीने की शुरुआत ही छुट्टियों के साथ हो रही है. 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर को Gandhi Jayanti का अवकाश है.

Bank Holidays : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अक्टूबर 2023 के लिए घोषित किए गए बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें तो महीने में 1,8,14,15,22,28 और 29 अक्टूबर को दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. यहां बता दें कि केंद्रीय बैंक Bank Holiday लिस्ट देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले पर्वों और आयोजनों को ध्यान में रखकर बनाता है और ये बैंकिंग छुट्टियां इन राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.

Bank Holidays : ऐसे में अगर आप घर से किसी बैंकिंग काम के लिए तो इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें, कहीं ऐसा न हो आप बैंक पहुंचे और वहां पर ताला लटका हुआ नजर आए. आरबीआई द्वारा जारी किए गई लिस्ट को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके देख सकते हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments