
BAIKUNTHPUR NEWS: वन परीक्षेत्र बैकुंठपुर के अंतर्गत शिवपुर चरचा में भालू के काटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी जिसमें वनपरिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश मिश्रा एवं उनके टीम के द्वारा परिवार को सहायता राशि के रुप में 25000 रूपए दिया गया है. उक्त व्यक्ति पुटू लेने जंगल की ओर गया हुआ था जहां पर उक्त व्यक्ति का भालू से उसका सामना होने पर घायल हो गया था जिसका उपचार अंबिकापुर अस्पताल में चल रहा था तभी उक्त दौरान उक्त व्यक्ति ने अंतिम सांस ली थी। वन विभाग लगातार समझाइश दे रहा है कि जंगल की ओर न जाए.