Friday, April 4, 2025
HomeEntertainmentTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah देखने वाले दर्शकों के लिए बुरी खबर,...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah देखने वाले दर्शकों के लिए बुरी खबर, जानें क्यों दयाबेन की भूमिका में दिशा वकानी नहीं आएंगी नजर

- Advertisement -

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर आ रही हैl निर्माता की मानें तो दिशा वकानी उर्फ दयाबेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी नहीं करेंगीl

नए ट्रेलर को देखकर लग रहा था कि दयाबेन की शो में वापसी होने जा रही हैं

दरअसल हाल ही में एक नया ट्रेलर जारी किया गया थाl इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि दयाबेन की शो में वापसी होने जा रही हैंl हालांकि शो के निर्माता असित मोदी ने स्पष्ट किया है कि दयाबेन की भूमिका एक बार फिर वापस आ रही है लेकिन दिशा वकानी वापस नहीं आ रही हैl

‘दयाबेन की भूमिका में एक नई एक्ट्रेस नजर आएगी’

असित मोदी कहते है, ‘दिशा के रिप्लेसमेंट के ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं और दयाबेन की भूमिका में एक नई एक्ट्रेस नजर आएगीl’

दिशा वकानी को दूसरा बेबी होने के कारण अब वह वापस नहीं आएंगी

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

गौरतलब है कि दिशा ने 5 साल पहले से शो से ब्रेक लिया हैl जब उनसे पूछा गया कि एक दूसरी दयाबेन को ढूंढने में इतना लंबा समय क्यों लगाl इसपर निर्माता असित मोदी ने कहा, ‘इसका कारण यह है कि शादी करने के बाद दिशा ने कुछ समय तक काम नहीं कियाl इसके बाद उन्हें बेबी हो गया और उन्होंने बेबी को बढ़ाने का निर्णय लियाl उन्होंने कभी भी शो छोड़ने की बात नहीं की थीl

हमको उम्मीद थी कि दिशा वापस आएगी लेकिन इसके बाद कोरोना महामारी आ गई और कई सारे रिस्ट्रिक्शन आ गएl हम सभी बातों का ध्यान रख रहे थे लेकिन दिशा शूटिंग करने से घबरा रही थीl हमने उनके आने का इंतजार किया क्योंकि हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैl वह हमारे परिवार की तरह हैl हाल ही में उन्हें दूसरा बेबी हुआ हैl इसके चलते अब वह वापस नहीं आएंगीl ऑडिशन लिए जा रहे हैं और जल्दी दयाबेन की भूमिका में नई एक्ट्रेस को ले लिया जाएगाll’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments