
Apple लवर्स को कंपनी ने जोरदार झटका दे दिया है, बता दें कि कंपनी अपने डिस्कंटीन्यू प्रोडक्ट्स को दो कैटेगरी में बांटती है, एक विंटेज और दूसरा ऑब्सोलिट या फिर कह लीजिए अप्रचलित कर दिया जाएगा. बता दें कि कुछ समय पहले एप्पल ने अपने iPhone 6 को विंटेज घोषित किया था और अब ऑब्सोलिट (obsolete) कैटेगरी में अपने एक अन्य मॉडल को शामिल कर लिया है. जी हां, कौन सा है ये फोन जिसे इस लिस्ट में शामिल किया गया है और इस लिस्ट में शामिल करने का क्या मतलब है? हम आज इस लेख में आप लोगों को इस बात की विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
एप्पल अगले महीने से अपने iPhone 5C मॉडल को ऑब्सोलिट करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऑथोराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स को भेजे गए मेमो से पता चला है कि 1 नवंबर यानी अगले महीने की पहली तारीख से कंपनी iPhone 5C और iPad mini थर्ड जेनरेशन को ऑब्सोलिट करने जा रही है.
क्या है iPhone 5C ऑब्सोलिट का मतलब? यहां जानिए
अगर आप इस बात से वाकिफ नहीं हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने 2020 अक्टूबर में आईफोन 5सी को विंटेज घोषित कर दिया था, इसका मतलब यह था कि इस मॉडल के रिपेयर और पार्ट्स लिमिटेड कर दिए गए थे. लेकिन अब कंपनी द्वारा भेजे गए मेमो के अनुसार, एक बार ऑब्सोलिट होने के बाद कंपनी इस मॉडल के लिए सर्विस और रिपेयर को डिस्कंटीन्यू कर देगी और यही आईपैड मिनी थर्ड जेनरेशन के साथ भी होगा.
क्या आप जानते हैं कि एप्पल 5 सालों बाद अपने प्रोडक्ट को विंटेज और 7 सालों बाद अपने प्रोडक्ट को डिस्कंटीन्यू कर देता है. सात सालों बाद प्रोडक्ट को कंपनी की तरफ से किसी तरह का कोई भी सपोर्ट नहीं मिलता है, सपोर्ट का मतलब ना ही अपडेट और ना ही थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से रिपेयर की सुविधा.
Apple iPhone 5C को 2013 में अर्फोडेबल आईफोन 5एस मॉडल के साथ लॉन्च किया गया था. अगर आपके पास भी यह मॉडल है तो इसका मतलब अब अगले महीने से आपके मॉडल को किसी तरह का कोई भी अपडेट कंपनी की तरफ से प्राप्त नहीं होगा.