Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhCM के जन्मदिन पर अयूब खान ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का...

CM के जन्मदिन पर अयूब खान ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर दाऊजी के जन्मदिन को बनाया और भी खास

- Advertisement -

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिन के अवसर पर स्कूली बच्चों की आंखों की जांच कर खेल रत्नों एवं समाजसेवको के हाथों से निशुल्क चश्मा वितरण।

निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम के आयोजक अय्यूब ख़ान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग ने बताया कि आज प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म दिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है । आज 23 अगस्त के दिन को ध्यान में रखते हुए मेने विगत सप्ताह भर शासकीय स्कूलो में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं का नि:शुल्क आंखो की जांच आंखो के डॉक्टर्स की टीम द्वारा आदर्श कन्या स्कूल, दुर्ग, मे भेज कर करवाया जहां लगभग 650 छात्राए, शिक्षक सहित सकूल के स्टाफ ने अपनी आंखों कि जांच करवाई। जांच पश्चात जिन बच्चों की आंखों में कम या ज्यादा पावर के चश्मे की जरुरत हुई उनके लिये आंखो का पॉवर लैंस वाला चश्मा बनवाया गया था ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्ही स्कूली बच्चों को दुर्ग भिलाई के भारत के प्रमुख सम्मानों मे शामिल पद्मश्री एम नेल्सन , कॉमनवेल्थ विजेता आकर्षी कश्यप, तलवार बाजी खेल की चैम्पियन वेदिका खुशी रावने के हाथो से निशुल्क चश्मा वितरण कराया गया ।

प्रमुख अतिथियों ने स्कूल के छात्राएं को संबोधित किया नेल्सन ने कहा कि आज के मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिन पर बहुत पुनीत कार्य किया गया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है और उन्होंने बच्चो की आप पढ़ाई या खेल कूद जिसमे भी रहते वहां लक्ष्य बना कार्य करें सफलता निश्चित ही मिलेगी।

कॉमनवेल्थ की विजेता आकर्षि कश्यप ने अपने खेल के विषय में बताया कि लक्ष्य कठिन हो भी तो मेहनत करने से सफलता मिलती है और आंखो की समस्या में उत्पन्न विकारों के भोजन या अपने डाइट प्लान से भी इलाज किया जाता है इस विषय में प्रकाश डाला ।

अय्यूब खान ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल के कारण स्कूल में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई लिखाई चली, जिसका सीधा असर आंखो मे पड़ा। अब पता भी चल जाता है कि आंखों को पास दूर देखने में दिक्कत हो रही हैं । कई लोग इस समस्या को टाल भी रहे है जिसके वजह से वे दूर हो या पास अपने चश्मे का नंबर और बढ़ाते जा रहें हैं। इसलिए इनकी आंखों कि जांच निःशुल्क कराया गया।

हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जबसे प्रदेश की कमान संभाली है तब से वो लगातार छत्तीसगढ़ का शिक्षा स्तर बढ़ाने में लगे हुये है। आतमानंद अंग्रेजी हिंदी स्कूल तो है ही अब तो मुख्यमंत्री आत्मानंद कॉलेज भी खोल रहे हैं।
ऐसे हमें भी प्रयास करना चाहिये कि स्कूली बच्चो की शिक्षा और मुख्यमंत्री की सोच के बीच मे कोई अवरोध ना हो ताकि हमारा छत्तीसगढ़ का आने वाला भविष्य चमकदार हो और पूरे देश में हमारे छत्तीसगढ़ की अलग पहचान हो।

स्वागत भाषण आदर्श कन्या कि प्राचार्य नीता भट ने दिया एवं आभार भाषण ममता ध्रुव ने दिया.

निशुल चश्मा वितरण कार्यकम मे पुरषोत्तम सोनवानी,रफीक खान, कश्यप,  रवाने, अतीत शर्मा, रविंद्र सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments