
Astro Tips for Money and Popularity: आज जीवन में यश, कीर्ति पाने के लिए कड़ा परिश्रम कर रहा है, लेकिन अनेक लोग इसमें सफल नहीं हो पाते हैं. निस्संदेह इसके पीछे ग्रहों की कोई कमजोरी कारण होती है जिससे उसे मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता है. कोई भी अच्छा करियर एक ग्रह से पूर्ण निर्मित नहीं होता है, जब कई ग्रहों का सहयोग इसमें मिलता है तब व्यक्ति को ख्याति मिलती है. इसलिए हर ग्रह को प्रसन्न करना जरूरी हो जाता है, ताकि व्यक्ति पर हर ग्रह की कृपा बनी रहे. आइए जानते हैं, ग्रहों को वस्त्रों और कुछ आसान उपायों के जरिए खुश करने के तरीके.
ऐसे करें ग्रहों को प्रसन्न
सूर्यः इनकी कृपा पाने के लिए व्यक्ति को जल का सेवन तांबे के पात्र में करना चाहिए. मान्यता है कि इलायची के सेवन से भी सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. जेब में लाल रंग का रुमाल रखने से भी सूर्यदेव की अनुकंपा प्राप्त की जा सकती है. रविवार के दिन लाल वस्त्र धारण करने से सूर्य प्रसन्न होते हैं.
चंद्रमाः क्रीम रंग के वस्त्रों को धारण करने से चंद्रमा के शुभ प्रभावों का प्रवाह बढ़ाता है. वहीं चांदी के बर्तनों का उपयोग करने से चंद्र देव की कृपा प्राप्त होती है. जेब में सफेद रंग का रुमाल भी रखना चाहिए.
मंगलः मंगल ग्रह की कृपा पाने के लिए तांबे के बर्तनों का उपयोग करना चाहिए, चटक लाल रंग के वस्त्र धारण करने से मंगल प्रसन्न होते हैं. साथ ही जेब में लाल रंग का ही रुमाल रखना चाहिए. माथे पर लाल तिलक लगाने से भी मंगल की कृपा प्राप्त होती है.
बुधः इनकी कृपा पाने के लिए हरे रंग के वस्त्र धारण करना अच्छा माना गया है . इसके साथ ही जेब में हरे रंग का रुमाल या कोई छोटा हरा कपड़ा रखें. वैसे स्पोर्टी लुक में रहना भी बुध को प्रसन्न करता है. अगर बुध प्रभावी है, तो व्यक्ति बुद्धि के बल पर अपने क्षेत्र में खुद को स्थापित करता है.
बृहस्पतिः देव गुरु को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. जेब में रुमाल भी पीले रंग का का रखें. पीले रंग के फूलों की माला पहनें, तो भी लाभ होगा. महिलाएं पीले रंग के फूलों का गजरा बना सकती हैं. केसर व हल्दी का तिलक प्रत्येक गुरुवार को लगाना चाहिए.
शुक्रः दैत्य गुरु शुक्राचार्य का कृपापात्र बनने के लिए सिल्वर, चमकीले सफेद रंग के वस्त्र धारण करें. साथ ही जेब में अच्छी क्वालिटी का चमकीला सफेद रंग का रुमाल रखें. सफेद फूलों की ही माला धारण करें. हीरा, प्लैटिनम एवं सफेद सोना ( ह्वाइट गोल्ड) के आभूषण धारण करने से भी शुक्र देव की अनुकंपा प्राप्त होती है.
शनिः सूर्य पुत्र शनि को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति को नीले के शेड वाले वस्त्र धारण करने चाहिए. जेब में रुमाल भी काले रंग का ही रखें. साथ ही काले रंग की वस्तुओं का यथासंभव दान भी करना चाहिए. किसी गरीब के पास जूते-चप्पल न हों तो उसे अपने पैसे से खरीद कर देना चाहिए.
राहु: राहु को प्रसन्न करने के लिए ग्रे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए, स्मोकी रंग, भड़कीले रंग से राहु प्रसन्न होते हैं. राहु के प्रसन्न करने के लिए कुत्तों की सेवा करना भी कारगर उपाय है.
केतुः मल्टी कलर के कपड़े पहनने से केतु प्रसन्न होते है. जेब में चितकबरे रंग का रुमाल रखें, हाथ की कलाई में लाल रंग का कलावा धारण करना चाहिए. धार्मिक चिन्ह शरीर पर होना चाहिए क्योंकि केतु धर्म ध्वजा हैं.