Wednesday, July 3, 2024
HomeEntertainmentAryan Khan Case: आज आएगा सेशन कोर्ट का फैसला, एनसीबी को चार्जशीट...

Aryan Khan Case: आज आएगा सेशन कोर्ट का फैसला, एनसीबी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए मिल सकता समय

- Advertisement -
आर्यन खान aryan khan  से जुड़े ड्रग्स मामले drug case  की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (एसआईटी) द्वारा की जा रही है। 28 मार्च को एनसीबी की एसआईटी टीम NCB SIT Team ने मुंबई mumbai  के सेशन कोर्ट में आवेदन कर अदालत से चार्जशीट दायर करने के लिए और समय मांगा है। वहीं आज यानी गुरुवार को विशेष अदालत में एनसीबी को और समय दे दिया है। कोर्ट की तरफ से एनसीबी को 60 दिन का समय दिया गया है। हालांकि, एनसीबी ने कोर्ट से 90 दिन का समय मांगा था।
एनसीबी NCB  का कहना है कि अभी भी ड्रग्स मामले की जांच जारी है। मुख्य पंच गवाह किरण गोसावी का स्वैच्छिक बयान दर्ज करना अभी बाकी है। इसलिए अदालत को चार्जशीट chargesheet fil  दाखिल करने के लिए और वक्त देना चाहिए। एनसीबी ने आवेदन कर चार्जशीट जमा करने के लिए कोर्ट से 90 दिन का समय देने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि आर्यन खान ड्रग्स केस की चार्जशीट फाइल chargesheet file  करने के लिए एनसीबी को दिए गए 180 दिन 2 अप्रैल को पूरे हो जाएंगे। नियमों के मुताबिक 2 अप्रैल तक एसआईटी को इस मामले में चार्जशीट दायर कर देना चाहिए। हालांकि स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम ने समय समाप्त होने से पहले ही सेशन कोर्ट से वक्त मांग लिया है।

बता दें कि एनसीबी ने पिछले साल 2 अक्टूबर को लग्जरी क्रूज शिप कॉर्डेलिया पर छापा मारा था। छापेमारी में हिरासत में लिए गए कुछ युवकों में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे। इस मामले में कुल गिरफ्तारियां 20 हो चुकी हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments