Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhदेख रहे हो न बिनोद...इस सरकारी स्कूल में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं...

देख रहे हो न बिनोद…इस सरकारी स्कूल में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं बच्चे, पंचायत देखने पहुंची ‘वेब सीरीज पंचायत’ की टीम … आत्मानंद स्कूल देखकर खुश हुए कलाकार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे कार्यों से अब अन्य राज्य तो प्रभावित हो ही रहें हैं। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं ने फ़िल्म इंडस्ट्री को भी अपनी ओर आकर्षित किया है। अमेजॉन प्राइम पर सुपरहिट वेब सीरीज “पंचायत” की टीम आज दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के दौरे पर रही। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्रामीण विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं को देखा। टीम के इस दौरे से कयास लगाए जा रहें हैं,कि वेब सीरीज पंचायत की तीसरे सीजन की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हो सकती है।

ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा नवाचार

‘पंचायत’ टीम के कलाकारों ने बताया कि पंचायत में काम करने के दौरान हमने जाना कि ग्रामीण लोग कितनी जटिलता भरा जीवन जीते हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अधोसंरचना की स्थिति कई गांवों में अच्छी नहीं रहती। नवाचार शहरी क्षेत्र तक सीमित रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए कोई योजना नहीं है पाटन में नवाचार देखे तो लगा कि संकल्प शक्ति हो तो गांव में भी बढ़िया काम किया जा सकता है।

टीम ने देखा देश का पहला “हमर लैब”

टीम के सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन पहुंचे। यहां उन्होंने ‘हमर लैब’ देखा और तारीफ की। सदस्यों ने कहा कि ब्लॉक लेवल पर भी थायराइड जैसी टेस्ट की सुविधा है। 50 प्रकार के टेस्ट निशुल्क हो रहें हैं।और इसकी गुणवत्ता भी जबरदस्त है। इससे पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर जाना जा सकता है। इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल भी देखा। यहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की। टीम ने कहा कि यहां तो सरकारी स्कूल और पब्लिक स्कूल में फर्क करना मुश्किल है। बच्चे आत्मविश्वास से भरे हैं। छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ग्रामीण स्तर पर भी इतना बड़ा काम हो रहा है।

गौठान और बाड़ी देख हुए प्रभावित

वेब सीरीज ‘पंचायत’की टीम ग्राम केसरा गौठान भी पहुंची। उन्होंने लगभग 1 घण्टे तक गौठान का भ्रमण किया। टीम के सदस्यों ने कहा कि अब तक तो गोबर गैस के रूप में उपयोग देखा था लेकिन गौठान के माध्यम से ग्रामीण विकास का इतना बड़ा काम हो सकता है। यह सोचना भी बड़ी बात है। यहाँ महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर हो रहीं हैं। यहां गौठान में उपस्थित लोगों ने बाड़ी के बारे में बताया। समूह की महिलाओं ने बताया कि देशी बाड़ी में जैविक तरीके से उत्पादन हो रहा है इसलिए इसकी अच्छी मांग है। गौठान ने महिलाओं को बड़ी ताकत दी है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

पाटन में हुआ भव्य स्वागत , कहा, “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”
पाटन के लोगों ने गर्मजोशी से भी वेप सीरीज ‘पंचायत’ की टीम का स्वागत किया। टीम के सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ आने से पहले यहां के लोगों की गर्मजोशी और आत्मीयता के बारे में सुना था। आज यहां आकर जान भी लिया। यहां के लोगों का आत्मीयता से भरा संबोधन ‘जय जोहार’ बहुत अच्छा लगा। ‘पंचायत’ की टीम ने पाटन ने शिक्षा, स्वास्थ्य ,ग्रामीण विकास की पहल का पूरा निरीक्षण करने के बाद यहां की विकास कार्यों से प्रभावित होकर कहा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’।

पंचायत सीजन थ्री को लेकर हुई चर्चा

सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सभी एक्टर्स शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। इनमें मुख्य लीड रोल अभिषेक का किरदार निभा रहे जीतेन्द्र कुमार के अलावा सीरीज के पूरी टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है। इस टीम में फैसल मालिक उर्फ़ प्रह्लाद, सनविका उर्फ़ रिंकू, दुर्गेश कुमार उर्फ़ भूषण या बनराकस, सतीश राय उर्फ़ सिद्धार्त और अशोक पाठक उर्फ़ बिनोद , योगेश अनिता, पूजा समेत अन्य अभिनेता पाटन पहुंचे थे। फिलहाल उनके आने कारण स्पष्ठ नही हो पाया है, लेकिन कलाकरों के बीच चर्चा से कयास लगाए जा रहें, कि वेब सीरीज पंचायत सीजन टू के सफलता के बाद सीजन थ्री की शूटिंग छत्तीसगढ़ में कई जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments