Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhARANPUR NAXALI BLAST : दो और नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी, अब तक...

ARANPUR NAXALI BLAST : दो और नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी, अब तक 9 नक्सलियों की हुई पुष्टि

- Advertisement -

ARANPUR BLAST : छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा के अरनपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो और नक्सलियों की गिरफ्तारी की है। इस मामले में सात नक्सली पहले गिरफ्तार किए गए थे, जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल थे। पुलिस ने अरनपुर ब्‍लास्‍ट मामले में अब तक कुल नौ नक्‍सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि अरनपुर ब्लास्ट में दस डीआरजी के जवान व एक ड्राइवर बलिदान हो गए थे।

जानकारी के अनुसार अरनपुर ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दोनों नक्‍सली मलांगीर एरिया कमेटी के सदस्‍य थे। इसमें एक का नाम सुक्का ताती और पांडू ताती है। दोनों नक्‍सलियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त नक्‍सलियों और संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि अरनपुर में हुए ब्लास्ट में डीआरजी के दस जवान व एक सिविलियन ड्राइवर बलिदान हो गए थे। नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों के वाहन को ब्लास्ट कर आइइडी लगा कर उड़ा दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments