
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी जिंदगी की झलकियां फैंस के लिए शेयर करती हैं. वे इन दिनों मालदीव में हैं, जहां से वे समुद्र किनारे लुत्फ उठाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
अनुष्का का बीच लुक देखकर नेटिजेंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. अनुष्का को फोटोज में नारंगी रंग की ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है. उन्होंने गर्मी से बचने के लिए, सिर पर हैट लगाई हुई है. अनुष्का ने ये फोटोज करीब 4 घंटे पहले शेयर की हैं, जिस पर 15 लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं.
अनुष्का शर्मा बिना मेकअप के लगीं बेहद हसीन
अनुष्का की फोटोज पर नेटिजेंस के साथ-साथ सेलेब्स ने कमेंट करके प्यार जताया है. वे फोटोज में इतनी हसीन लग रही हैं कि फैंस उनकी तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. उन्होंने जूलरी भी कैरी की हुई है, जिससे वे और भी खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर किसी तरह का कोई मेकअप नहीं है. उन्होंने फोटोज के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘अपनी फोटोज खुद खींचने का परिणाम.’