Tuesday, April 8, 2025
HomeChhattisgarhपशु व्यापारी ने यूपी से पशु लाकर देने का झांसा देकर आदिवासी...

पशु व्यापारी ने यूपी से पशु लाकर देने का झांसा देकर आदिवासी से हड़प लिया 1 लाख 50 हजार रूपया

- Advertisement -

कोरिया जिला koriya news  के थाना मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत-चनवारीडाड निवासी एक पीड़ित गोड जाति के आदिवासी मनमोहन सिंह ने आजाक थाना बैकुंठपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दुधारू पशु विक्रेता अमित तिवारी पिता गोरेलाल तिवारी निवासी वार्ड नंबर 15 बदन सिंह मोहल्ला मनेंद्रगढ़ के द्वारा उक्त पीड़ित मनमोहन सिंह को दूध का धंधा करने सस्ते दाम में 3 नग मुर्रा भैंस और 2 नग जर्सी गाय 20-20 लीटर दूध देने वाली दो लाख, पचास हजार रूपये में यूपी से लाकर देने का झांसा देकर एडवांस के रूप में एक लाख पचास हजार रुपये नगदी हड़प कर गया और उक्त पीड़ित को पशु न देकर घुटरीटोला से पशु को व्यापार बंद कर वह भाग गया

जब पीड़ित मनमोहन सिंह को ठगे जाने का पता चला तो उक्त पीड़ित अपना पैसा एक लाख पचास हजार रूपए अमित तिवारी से वापस मांगने अमित तिवारी के घर गया लेकिन अमित तिवारी घर पर नहीं मिला तो उक्त पीड़ित ने अमित तिवारी के परिजनों को बताया कि अमित तिवारी उसे गाय भैंस यूपी से लाकर देने के नाम पर एडवांस के रूप में एक लाख पचास हजार रूपये हड़प लिया है उक्त जानकारी प्राप्त कर अमित तिवारी मनमोहन सिंह को जातिगत गाली गलौज कर बोला कि तू आदिवासी गोड चमार मेरा घर छूत कर दिया अगर दोबारा पैसा मांगने मेरे घर आया तो मैं तुझे जान से मरवा कर गोबर में दफन करवा दूंगा तेरी लाश तक का पता नहीं चलेगा इस प्रकार की धमकी दिए जाने से भयभीत हो कर उक्त पीड़ित मनमोहन सिंह ने अमित तिवारी के खिलाफ कार्यवाही सहित अपना पैसा वापस दिलाए जाने की गुहार लगाते हुए आजाक थाना बैकुंठपुर में दिनांक 30/3/2022 को आवेदन दिया था

लेकिन आजाक थाना प्रभारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र की मांग कर उक्त प्रकरण को यथावत सुरक्षित रख लिया गया था उसके बाद उक्त पीड़ित मनमोहन सिंह के द्वारा अपना जाति प्रमाण पत्र दिनांक 9/6/2022 को आजाक थाना बैकुंठपुर मे प्रस्तुत कर दिया है और अमित तिवारी पिता गोरेलाल तिवारी के खिलाफ कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करा दिया गया है वहीं सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि उक्त अमित तिवारी के द्वारा इस तरह की घटना कई लोगों के साथ किया जा चुका है लेकिन छुट-भैया नेताओं सहित कुछ कानून के दलालो के बलबूते कई मामला दबा हुआ है जिसमें से यह मामला अब खुलकर सामने आया है वहीं उक्त संबंध में घुटरीटोला निवासी ननका ने बताया कि अमित तिवारी उस की भूमि को किराए पर लेकर घुटरीटोला में डेयरी फार्म संचालित किया था और 2 माह का किराया न देकर अमित तिवारी डेयरी फार्म बंद कर वहां से भाग गया है हम आपको

बता दें कि विगत दिनों अमित तिवारी के छोटे भाई सुमित कुमार तिवारी पिता गोरेलाल तिवारी निवासी बदन सिंह मोहल्ला वार्ड नंबर 15 मनेंद्रगढ़ के विरुद्ध सिटी कोतवाली थाना बिलासपुर में 2 लाख 63 हजार रुपया के चोरी के मामले मे गिरफ्तार हुआ है और अब यह दूसरा मामला अमित तिवारी का सामने आया जिस पर आजाक थाना प्रभारी बैकुंठपुर ने उक्त मामले मे कार्यवाही करने पीड़ित को आस्वाशन दिया है

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments