Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhकलेक्टर दर पर वेतन की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा...

कलेक्टर दर पर वेतन की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला, दो दिवसीय धरने का आज समापन

- Advertisement -

raipur news मानदेय में वृद्धि समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला रखा है। राजधानी में जुटीं पूरे प्रदेश भर से लगभग हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि राज्य सरकार उन्हे कलेक्टर दर पर मानदेय का भुगतान करे।

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रांताध्यक्ष ने बताया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर उन्होंने दो दिवसीय महापड़ाव का आयोजन किया गया है, जिसका आज समापन है।

कार्यकर्ता मांगों को लेकर काफी समय से राज्य सरकार के विरुद्ध हड़ताल कर रही हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए दो दिवसीय महापड़ाव के माध्यम से सरकार पर ध्यान आकर्षित की बात कही। बता दें कि रायपुर के बूढ़ा तालाब budhapara talab में बड़ी संख्या में प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, यहां केवल 100 से 200 लोग ही प्रदर्शन कर सकते हैं, उसके बाद भी बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश भर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रही हैं।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और वॉट्सएप, पर…

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments